अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे, केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

अयोध्या
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर एक भी आतंकवादी को नहीं मारा गया है। ऐसी क्या बात हो गई कि 24 घंटे के भीतर ही मोदी सरकार बैकफुट पर थी। सब टांय-टांय फुस्स हो गया।

अयोध्या में मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। देश को खुशी हुई कि देर आए दुरुस्त आए, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद का खत्म होगा लेकिन ऐसी क्या बात हो गई कि 24 घंटे के अंदर ही टांय-टांय फिस्स हो गया। मोदी सरकार ने बहनों के सम्मान के बजाय अपमान करने का काम किया। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर बहनों को धोखा दिया गया। 24 घंटे के भीतर ही बैकफुट पर आ गए। वहां घुसकर एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया। केंद्र सरकार ने बहन और देशवासियों के आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि वह जनता के सामने भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब करेंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार हो जाता तो आज भाजपा ने संविधान बदल दिया होता। अयोध्यावासियों को बधाई देते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि जनता ने 400 का आंकड़ा पार न कराते हुए भाजपा को बैसाखी पर खड़ा कर दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि यदि देश को एक सूत्र में बांधना है तो पहले वन नेशन-वन एजुकेशन लागू होना चाहिए। गरीब, अमीर, गांव, शहर सभी बच्चों को सम्मान शिक्षा मिलना चाहिए। यही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी।

  • Related Posts

    जेएनयू शैक्षणिक सत्र 2025-26 कैलेंडर जारी, मानसून सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन 2 जुलाई से, जाने रजिस्ट्रेशन समेत कई अपडेट

    नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर में मानसून और शीतकालीन सेमेस्टर की तिथियों, परीक्षाओं…

    सरकारी विभागों में आउटसोर्स पर काम कर रहे कार्मिकों के जल्द आने वाले है अच्छे, शोषण से मुक्ति के साथ म‍िलेंगे ये फायदे

    लखनऊ सरकारी विभागों में आउटसोर्स पर काम कर रहे कार्मिकों के अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के लिए तैयार प्रस्ताव पर परामर्शी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *