आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई, बुमराह-सैंटनर ने दिल्ली की उम्मीदों को तोड़ा

मुंबई

मिशेल सैंटनर के 4 ओवर में 11 रन देकर लिए 3 विकेट और बुमराह के 3 विकेट की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटलस को 59 रन से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पहले खेलते हुए सूर्यकुमार के 43 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 73 तो नमन धीर ने 8 गेंदों पर 24 रनों की बदौलत टीम स्कोर 180 रन तक पहुंचाया था। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम 121 रन पर ही सिमट गई। दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 6 जीत और 6 हार हासिल की हैं। जबकि मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 8 जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गया है। प्लेऑफ के लिए गुजरात, आरसीबी और पंजाब पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। मुंबई अब चौथी टीम बन गई है।

मुंबई इंडियंस : 180-5 (20 ओवर)

मुंबई इंडियंस के लिए रियान रिकल्टन और रोहित शर्मा ने ओपनिंग की। रोहित 5 रन बनाकर आऊट हो गए। विल जैक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन छठे ओवर में वह 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार हो गए। मुंबई ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे। ओपनर रियान रिकेल्टन 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आऊट हुए। यह कुलदीप यादव की 100वीं आईपीएल विकेट भी रही। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने स्कोर आगे बढ़ाया। तिलक वर्मा 27 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन ही बना पाए। उन्हें मुकेश ने समीर के हाथों कैच आऊट कराया। इसके बाद चमीरा ने हार्दिक पांड्या को भी निशाना बनाया। हार्दिक 3 ही रन बना पाए।  सूर्यकुमार ने अर्धशतक पूरा किया। तभी नमन धीर ने मुकेश कुमार की खबर लेते हुए उन्हें दो चौके और दो छक्के जड़ दिए। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने रौद्र रूप दिखाया और दुष्मांथा चमीरा की जमकर पिटाई करते हुए स्कोर 180 तक पहुंचा दिया। मुंबई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर सात चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 तो नमन धीर ने 8 गेंदों पर 24 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स : 121 (18.2 ओवर)

दिल्ली की शुरूआत खराब रही। दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में केएल राहुल भी 11 रन बनाकर चलते बने। 5वें ओवर में 6 रन बनाकर अभिषेक पोरेल 6 रन बनाकर आऊट हो गए। विपराज निगम आते ही अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह 8वें ओवर में सेंटनर का शिकार हो गए। उन्होंने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। आखिरी बुमराह ने भी खतरनाक नजर आ रहे ट्रिस्टन स्टब्स की विकेट निकालकर दिल्ली की राह मुश्किल कर दी। इसके बाद समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा ने जिम्मेदारी उठाई और 14वें ओवर में दिल्ली का स्कोर 100 पार करवाया। लेकिन 100 का स्कोर पार होते ही समीर रिजवी 35 गेंदों पर 39 तो आशुतोष 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर सेंटनर का शिकार हो गए। सेंटनर की यह तीसरी विकेट रही। बुमराह ने माधव तिवाड़ी को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कर्ण शर्मा ने कुलदीप यादव को कैच आऊट कराया।

प्लेऑफ में अब ये 4 टीम

प्लेऑफ में अब 4 टीमों का स्थान पक्का हो गया. गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी पहले ही क्वालिफाई हो चुकी थीं. चौथे नंबर की लड़ाई मुंबई और दिल्ली के बीच थी. मुंबई के 14 अंक थे जबकि दिल्ली के 13 अंक थे. दोनों ही टीमों के 2-2 मैच भी बचे थे. लेकिन इस मुकाबले में मुंबई की जीत के साथ ही मुंबई अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है क्योंकि 13 मैच में उसके अब 16 अंक हो गए हैं. दिल्ली अगर अपना अगला मैच जीत भी लेगी तो भी उसके 15 ही अंक होंगे. यानी मुंबई उससे आगे हैं. यानी अब प्लेऑफ के लिए गुजरात, पंजाब, आरसीबी और मुंबई का नाम फाइनल हो गया है.

अब जानिए किसकी किससे होगी टक्कर

हालांकि, इन चार टीमों की क्वालिफिकेशन सूची तय हो चुकी है, लेकिन प्लेऑफ में उनके क्रम (स्टैंडिंग) को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है. IPL के नियमों के अनुसार, जो टीमें लीग स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है.

टॉप-2 टीमों के बीच होता है क्वालिफायर-1, और इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है. वहीं, क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है. यह टीम एलिमिनेटर (तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच मैच) की विजेता से क्वालिफायर-2 में भिड़ती है. क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फिर फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से भिड़ती है.

इस प्रकार, पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं, जबकि तीसरे और चौथे स्थान वाली टीमों को हर मैच जीतकर ही फाइनल तक पहुंचना होता है. लेकिन चूंकि 4 टीमों का नाम अब प्लेऑफ के लिए पक्का हो गया है.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बचे मैच

गुजरात के अभी दो मैच बचे हैं. यानी टीम अभी 22 अंक तक पहुंच सकती है. वहीं आरसीबी के भी दो मैच बचे हैं. जबकि पंजाब के पास भी दो मौके हैं और मुंबई का केवल एक मैच बचा है. यानी जब प्लेऑफ में पहुंची इन चारों टीमों के सारे मैच हो जाएंगे. तभी यह स्पष्ट होगा की आखिर कौन सी टीम किससे भिड़ेगी.

ऐसा रहा ये मुकाबला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. अक्षर इस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे थे. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्या की 73 रनों की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी दिल्ली 121 रन ही बना सकी. बुमराह और सैंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की. इसके दम पर मुंबई ने 59 रन से ये मैच जीत लिया.

  • Related Posts

    मेजबान गुजरात टाइटन्स का इरादा जीत की लय को कायम रखते हुए शीर्ष दो में जगह पक्की करने का होगा

    नई दिल्ली पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के 64वें लीग मैच में बृहस्पतिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। मेजबान गुजरात टाइटन्स का इरादा जीत…

    वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे, इस मामले में पूरन-अभिषेक जैसों की भी चमक पड़ी फीकी

    नई दिल्ली 14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *