जनता की समस्याओं का समाधान करना एक सेवक के नाते मेरा धर्म – विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर

जनता की समस्याओं का समाधान करना एक सेवक के नाते मेरा धर्म – विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर

जनता की समस्याओं का समाधान करना एक सेवक के नाते मेरा धर्म-विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

जनसुनवाई में जनता की सुनी समस्याएं

आष्टा
 प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने, उन्हें हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है। बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा एक सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को हल करना मेरा धर्म है। मुझे आप विधायक नही आपका सेवक ही माने । में विधायक बाद में हु पहले आपका सेवक हु । क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य एवं धर्म है ।

आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की जनसुनवाई में ग्राम लसुड़िया पार में मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने औपचारिक भेंट की ।

संबल योजना संबंधित आवेदन पत्र, ग्राम बीलपान के आवास योजना सम्बंधित आवेदन,शासन के खेत तालाब योजना अंतर्गत खेत में छोटा तालाब तलाई खुदाई हेतु आवेदन,श्यामपुरा पंप फाइटर पर RDDS योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य के संबंध में,शासकीय भूमि पर कब्जा करने की शिकायत,पुलिस प्रकरण में कार्यवाही कराने, स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र,विद्युत संबंधित आवेदन पत्र एवं गल्ला मंडी आष्टा में नीलामी के बाद व्यापारी अनाज तूलाई हेतु दूसरी जगह अनाज ले जाने को बन्द कराने हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा, वीर सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

    भोपाल, [21 मई] – राष्ट्र के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन भोपाल के प्रतिष्ठित चौक मंडल द्वारा…

    कार्य में लाये तेजी, प्रचार-प्रसार पर करे फोकस : खाद्य मंत्री श्री राजपूत

    भोपाल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पी.एन.जी. और सी.एन. जी कार्य में तेजी लाने के निर्देश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *