अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार कटोरा लेकर चीन की यात्रा पर जाएंगे

इस्लामाबाद
आईएमएफ से भीख मिलने के बाद अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार सोमवार को चीन की यात्रा पर जाएंगे। यहां उनकी चीनी विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय वार्ता होगी। माना जा रहा है कि आईएमएफ के बाद अब पाकिस्तान चीन से भी भीख चाहता है।

पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी चीन पहुंचेंगे। वह 20 मई को चीन पहुंचने वाले हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, यहां उनकी पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता होगी।

सीजफायर के बाद पहली विदेश यात्रा
इन तीनों देशों के बीच क्षेत्रीय ट्रेड को विस्तार देने, सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने और हालिया भारत-पाक संघर्ष पर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीदफायर होने के बाद इशाक डार की यह पहली विदेश यात्रा है।

चीन ने सीजफायर का स्वागत करते हुए कहा था कि यह दोनों देशों के लिए हितकारी है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था।

  • Related Posts

    रूस अगर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने ठोस कदम नहीं उठाता, तो उस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे: अमेरिका

    वाशिंगटन अमेरिका ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर वह यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता, तो उस…

    पाकिस्तान में पानी के लिए मचा हाहाकार, सिंध में गृह मंत्री के घर जलाया

     सिंध प्रांत पाकिस्तान इस वक्त चौतरफा मुश्किलों से घिरा है जहां एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है तो दूसरी तरफ उसका सिंध प्रांत भी जल रहा है. सिंध में लोग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *