प्रदेश में चढ़ने लगा तापमान, घर से निकलना हुआ मुश्किल

लखनऊ

प्रदेश में तापमान चढ़ने लगा है. दिन में तेज धूप के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. दिन में चलती गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप गर्मी का बराबर एहसास करा रही है. तो वहीं अब में गर्मी से बेचैनी बढ़ने लगी है. वहीं तापमान भी 40 डिर्गी के पार जा चुका है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.

विभाग के अनुसार अप्रैल महीने के पहले दिन से ही तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. आगामी 5 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है. शुष्क मौसम के चलते तापमान में भी वृद्धि हो सकती है. आज की बात करें तो आज भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को लखीमपुर खीरी में 20℃, बस्ती में 19℃, कानपुर ग्रामीण में 19.6℃, बाराबंकी में 17.5℃, हरदोई में 16.5℃, बुलंदशहर में 15℃, अलीगढ़ में 15.8℃, आगरा ताज में 16.6℃ और मुरादाबाद में 16℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं हमीरपुर में 17.2℃, बरेली में 15.1℃, झांसी में 17.5℃, गाजीपुर में 17℃, फतेहपुर में 17.2℃ और गोरखपुर में 17.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। लखनऊ में 15.2℃ न्यूनतम और 35℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। बांदा में 37.2℃, प्रयागराज में 37.7℃, वाराणसी बीएचयू में 36.7℃, गोरखपुर में 35.8℃ और अयोध्या में 35℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

  • Related Posts

    बहराइच में तड़के एक भीषण अग्निकांड, कपड़ा दुकान जलकर राख

    बहराइच जिले के नगर पंचायत पयागपुर के कोर्ट बाजार में तड़के एक भीषण अग्निकांड हो गया। न्यू इंडिया फैशन बाजार नामक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे…

    बादशाहनगर रेलवे कॉलोनी में शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित प्राथमिक विद्यालय पर रेलवे का बुलडोजर चलेगा, नोट‍िस जारी

    लखनऊ बादशाहनगर रेलवे कॉलोनी में शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित प्राथमिक विद्यालय पर रेलवे का बुलडोजर चलेगा। इसकी नोटिस जारी होने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा अब नई जमीन की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *